India Vs England 3rd Test: Virat Kohli,Dhawan, 4 Delhi Players Playing For India | वनइंडिया हिंदी

Views 94

Today, Rishabh Pant made Test Debut for Team India against England in Trent Bridge. Rishabh Pant became the 291st player of India to make a test debut. However, Four Delhi players are Playing for India in third test match. This is the first Time four Indian Players are playing for India since 2012.

#IndiaVsEngland3rdTest, #RishabhPanttest, #TrentBridgetest

भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरे टेस्‍ट मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को अच्‍छी शुरुआत मिली। सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन 35 और केएल राहुल 23 के बीच पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद महज पांच रन के अंदर भारतीय टीम ने दोनों सलामी बल्‍लेबाजों के विकेट खो दिए। खैर, इस मैच में एक अजीब संयोग देखने को मिला। जो आज से छह साल पहले साल 2012 में ही हुआ था। दरअसल, दिल्‍ली की तरफ से रणजी क्रिकेट खेलने वाले रिषभ पंत ने इस मैच में अपना डेब्‍यू किया। पंत भारत की तरफ से टेस्‍ट क्रिकेट खेलने वाले 291वें खिलाड़ी भी बने। तो इस तरह रिषभ पंत के टीम में शामिल होते ही भारतीय टीम में चार खिलाड़ी दिल्‍ली के हो गए।पंत के अलावा कप्‍तान विराट कोहली, शिखर धवन और इशांत शर्मा दिल्‍ली से खेलते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS