Tea Break India score 189 for the loss of three wickets. Virat Kohli 51* batting alongside Ajinkya Rahane 53* . Riding on a brilliant 107-run partnership between Virat Kohli (51 not-out) and Ajinkya Rahane(53 not-out), India finished the second session on a strong note with 189 runs on the scoreboard on Day 1 of the Trent Bridge Test.
टी ब्रेक के समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 189 रन है. विराट कोहली 51 और अजिंक्य रहाणे 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने दूसरे सेशन में मेजबान गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा. मेहमान टीम ने इस दौरान कोई भी नुकसान नहीं होने दिया |