Atal Bihari Vajpayee died yesterday, after which his body was placed at his residence for his last visit, and when he reached there, PM Modi paid tribute to him. Later, at 9 a.m., the body of Vajpayee was placed at BJP headquarters. Where once again PM Modi paid tribute to him.
#atalbiharivajpayee #atalbiharivajpayeelastrites #pmmodi
अटल बिहारी वाजपेयी का निधन कल हो गया था , जिसके बाद उनके शव को अंतिम दर्शन की लिए उनके आवास पर रखा गया था , वहां पहुंचकर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी । बाद में सुबह 9 बजे वाजपेयी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय में रखा गया । जहां एक बार फिर से पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।