********************************************************************
श्रावण मास का महत्व
शिव- मगलदाता शंकर- कल्याण करने वाला ,शिव -विरक्त है,त्यागी है ,ऐश्वर्यवान है ,श्मशानवासी है,आक धतूरा भाग का सेवन करने वाले है,सर्प जिनके गले का हर है ,बेल जिनकी सवारी है ,भस्म जिनका श्रृंगार है,श्रावण मास शिव गोरी को प्रिय मास है, जो की शीतल हवा,रिमझिम वर्षा नए पुष्पों पत्तो का आगमन का समय ,इस सुन्दर धरा को हरी हरी कोमल गैस से आच्छादित करने का मास है महिलाओ के लिए संजीवनी बुटी सा मास है ,शिव ही बर्ह्म है और ब्रह्म ही शिव है शिव में से इ कर हटा दे तो शव ही रह जाता है वैसे ही किसी मनुष्य में से शिव निकल जाने पर वह शव ही रह जाता है ,शिव ही सहारक तारक और पालक है,शिव ही सताय है शिव ही सुन्दर है शिव ही कल्याणकारी है यथार्थ सत्यम शिवम् सुंदरम ,शिव शांति है शक्ति है ,पूजा है ,आत्मा है कल्याण हैविरक्ति है मोक्ष है अमृत देने वाले है नटराज है रूद्र है अर्धनारीश्वर है त्रिनेत्रधरी है ,
अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति का मास है उत्तम वर की प्रापति का मास है निर्धनता दूर भागने का मास है ,संतान प्राप्ति का मास है शिव की शक्ति पाने का मास है भोले नाथ जल्दी ही प्रसन्ना हो जाते है पुरे श्रावण मास में तथा विशेष तोर से श्रावण मास के सवार को रुद्राभिषेक करे ,शिव स्मरण करे ॐ नम: शिवाय का जप करे
अनुकूल करे ग्रह - सूर्य ,सूर्य ख़राब स्थिति में है यानि नीच का है शत्रु शृंगी है ,निचे दृष्टि से ग्रस्त है ,यानि आपको सिरदर्द रहता हो ,आखो पर चश्मा हो ह्रदय सम्बन्धी रोग हो ,मनोबल कमजोर हो, पिता से लड़ाई झगड़ा ,अनबन ,हडडी संबंधी रोग हो तो श्रावण के सोमवार को स्फटिक शिवलीग पर जल से अभिषेक करे सफेद ाक के फूल चढ़ाये और १२ मुखी रुद्राक्ष धारण करे ,
चंद्र- चंद्र की स्थिति ख़राब है या नीच का है तो आपको सर्दी जुकाम ,नजला,सिरदर्द ,सफ़ेद डेग ,गले में खराबी ,मेन्टल डिप्रेशन ,टेंशन से ग्रषित रहते है टी श्रावण के मास में विशेष तोर पर सोमवार को कच्चे दूध से अभिषेख करे ,पारद /चांदी के शिवलिंग पर शिव महिमा स्र्त्रो का पाठ करे | शिव यन्त्र पेन्डेन्ट धारण करे
मंगल -मंगल दोष है या आप मांगलिक है | या ब्लड प्रेसर ,खूनसम्बन्धी विकार ,क्रोध अधिक आना विवाह में विलम्भ होना तो गिलोय की बूटी के रस से शिव पर अभिषेक | समस्या का समाधान होगा | १४ मुखी रुद्राक्ष धारण करे |
बुध-बुध दोष है ,बुध कमजोर है नीच का है शत्रु क्षेत्री है तो मानसिक तकलीफ रहेगी बुद्धि का विकास नहीं होगा ,याददास कमजोर होगी ,ऑटो की तकलीफ रहेगी तो विधारा की बूटी के रास से मरगज शिवलिंग पर अभिषेक करे
contact us:-
+91 9571122777 (CUSTOMER SUPPORT)
+91-9929391753 (DELIVERY & RETURNS)
Website:- www.panditnmshrimali.com
Youtube: https://youtube.com/c/PanditNMShrimali/
FACEBOOK - https://www.facebook.com/nmshrimali
Twitter - http://twitter.com/panditnmshrimal
Instagram - http://instagram.com/astro_shoppiee
Linkedln - http://www.linkedin.com/company/271146