जेएनयू की छात्र नेता शहला राशिद ने सोमवार को श्रीनगर में माफिया डॉन रवि पुजारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शहला ने आरोप लगाया है कि पुजारी ने जान से मारने की धमकी की है। इस संबंध में शहला ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कर कहा था कि उन्हें और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें जून में खुद को भगोड़ा गैंगस्टर रवि पुजारी बताने वाले व्यक्ति ने दी है। जेएनयू की छात्र नेता शहला राशिद ने उमर खालिद पर हुएम हमले को ''स्तब्ध करने वाली और ''निंदनीय करार देते हुए कहा कि यह मीडिया की ओर से फैलाई जा रही नफरत का सीधा नतीजा है।
https://www.livehindustan.com/national/story-shut-your-mouth-or-we-will-do-it-activist-shehla-rashid-alleges-threat-by-gangster-ravi-poojary-2123876.html