Finally, After many Ups and down Host England defeated India at Historical Lord's ground. England defeated India by an Innings and 159 runs. In this match, We saw Indian Batsman were not in good momentum. They were struggling against Pace attack of England team. Indian Top Orders and middle order batsman's worst form continued in this match. Hers is 3 big Reasons of India's Defeat.
#indiavsengland, #indialosslords, #lordstest
भारत की हार की असली और सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा. खासकर, सलामी बल्लेबाजों का फ्लॉप होना. बर्मिंघम टेस्ट मैच की तरह इस बार भी टीम के सलामी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. मुरली विजय, जिन्हें इंग्लैंड में खेलने का अच्छा अनुभव था. वो लॉर्ड्स में खाता भी नहीं खोल सके. दोनों पारियों में मुरली विजय जीरो पर आउट हो गये. वहीं, धवन की जगह ओपनिंग करने आए केएल राहुल की फ्लॉप बल्लेबाजी फिर देखने को मिली. लॉर्ड्स की दोनों पारियों में केएल राहुल सिर्फ 18 रन ही बना सके.