Undoubtedly,Virat Kohli is one of the most Accomplished batsman of this Era. Also, kohli is one of the fittest athlete in the world. But, In recent times his Fitness has became one of the major concern. If we Look back, Kohli has suffered from four major injuries including neck pain.
#indiavsengland, #lordstest, #kohliinjury
टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले कप्तान विराट कोहली एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। विराट का शुमार सबसे फिट खिलाड़ियों में होता है। ऐसा बहुत कम होता है कि उन्हें चोट की वजह से बाहर बैठना पड़े। विराट भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच दे दौरान चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि उन्हें मामूली चोट लगी है जिसकी वजह से उनकी पीठ में खिंचाव है। इसी खिंचाव के कारण विराट दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन फील्डिंग के लिए भी मैदान में नहीं आए। शनिवार को खबरें आई थीं कि विराट पीठ की समस्या से पीड़ित हैं। वहीं, चौथे दिन इस बात की पुष्टि हो गई। दरअसल, चौथे दिन भारतीय कप्तान फील्डिंग के लिए नहीं आए और उनकी गैर मौजूदगी में उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई।