दक्षिण भारत के राज्य केरल में भारी बारिश और बाढ़ से कहर जारी है. मौसम के मार से अबतक 37 लोगों की मौत जबकि 55 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज केरल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे. बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके एर्नाकुलम, त्रिशूर और वयानड जिलों में 14 अगस्त तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यमंत्री विजयन ने अपने घरों और जमीन को खोने वाले लोगों के लिए दस लाख और मृतकों के परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है.