अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कोई कोर कसर बाकी छोड़ने के मूड में नहीं है. सभी राज्यों को साधने की कोशिश में अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अब पश्चिम बंगाल में कमल खिलाने की कोशिश में जुट गए हैं...इसी कड़ी में शाह ने कोलकाता में एक रैली कर धुर विरोधी ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश की...बीजेपी युवा मोर्चा की युवा स्वाभिमान सभा में अमित शाह ममता बनर्जी पर जमकर बरसे...उन्होंने एनआरसी के बहाने ममता को पुरजोर तरीके से घेरने की कोशिश की. अमित शाह ने टीएमसी के साथ साथ एनआरसी के मुद्दे पर कांग्रेस को भी घेरा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया. अमित शाह ने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने उनकी इस रैली को रोकने की पुरजोर कोशिश की बंगाल की जनता रैली न देख पाए इसलिए सारे बांग्ला चैनलों को बंद कर दिया गया लेकिन वो टीएमसी को 2019 में बंगाल से उखाड़ फेंकेगे.