धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने और रुलाने के लिए फिल्मी पर्दे पर आ रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दें, यह 'यमला पगला दीवाना' फ्रैंचाइज का तीसरा पार्ट है।
'यमला पगला दीवाना' 2011 में रिलीज हुई थी जो बाक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इसके इसका दूसरा पार्ट 2013 रिलीज किया गया था। इसे भी दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स दिया।
https://www.livehindustan.com/entertainment/story-dharmendra-sunny-deol-and-bobby-deol-starrer-yamla-pagla-deewana-phir-se-trailer-released-2118742.html