Virat Kohli is now the leading run scorer in 2018 in International Cricket. Kohli Surpassed Jonny Bairstow who has scored 1389 runs before LOrd's test match. Whereas, Joe root has scored 1335 runs in 2018. Virat Kohli scored on 23 run against England in second test match at Lord's.
#indiavsengland, #indiavsenglandtest, #viratkohlitest
इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर भले ही टीम इंडिया के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हों. लेकिन, विराट कोहली इस मामले में सबसे जुदा हैं. जी हाँ, विराट कोहली का बल्ला इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ खूब बोल रहा है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में विराट कोहली ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. लगातार तीसरे साल कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. साल 2018 में कोहली अब तक 1400 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी का औसत 70 का रहा है.