कावड़ियों ने फिर मचाया उत्पात, ट्रक से हुई टक्कर के बाद जमकर काटा बवाल

Views 1

badaun kanvadiya angry after road accident

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में डीसीएम की चपेट में आने से दो दर्जन कांवड़िया घायल हो गए। इससे गुस्साएं कांवड़ियों ने सड़क पर जमकर उत्पाद मचाया और डीसीएम को आग के हवाले कर दिया। आधा दर्जन से ज्यादा ट्रक और एक रोडवेज बस में तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक (नगर) कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एक दर्जन कांवड़ियों को बदायूं जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद पुलिस ने बरेली-बदायूं हाईवे पर पूरी तरह बंद कर दिया। यह घटना बिनावर थाना क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे के घटपुरी की है।

बरेली जनपद के किला थाना क्षेत्र के छावनी के रहने वाले 100 से अधिक कांवड़िया कछ्ला गंगाघाट से जल लेने के लिए गुरुवार की रात में निकले। रात करीब 12.40 पर मैजिक गाड़ी से कांवड़ ले जाए जा रहा थे। रास्ते में कांवड़ हिलने लगी। चालक ने गाड़ी रोक दी और कांवड़ को रस्सी से कसने लगा। मैजिक पर सवार कांवड़िए नीचे उतर आए और खड़े हो गए। तभी पीछे से आ रही एक डीसीएम ने इन कांवड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ कांवड़ियों ने आगे निकले साथियों को इस बारे में जानकारी दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS