India Vs England 2nd Test: Steve Waugh Praises Virat kohli on his Batting performance|वनइंडिया हिंदी

Views 70

Australian former captain Steve Waugh is a big fan of Indian Skipper. Waugh has praised Indian Skipper on his batting performance. Steve waugh said in an Interview that kohli likes the big occasion, like Lara and Tendulkar and (Viv) Richards, and all the great batsmen - they want the big occasion and that brings out the best in their cricket."

hashtag: #viratkohli, #indiavsengland, #lordstest

पिछले पांच सालों से विराट कोहली लगातार रन बना रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच भी जिताए हैं. आज के समय में अगर किसी बच्चे से भी पूछ लिया जाए. कि उनका फेवरेट बल्लेबाज कौन है? तो उनके जुबां विराट कोहली का ही नाम निकलेगा. कोहली ने अपनी प्रतिभा का जिस तरह से लोहा मनवाया है. वो काबिल-ए-तारीफ़ है. टीम इंडिया के कप्तान कोहली हर जगह, हर टीम के खिलाफ रन बना रहे हैं. नतीजा ये है दुनिया के सारे क्रिकेट एक्सपर्ट आज कोहली के मुरीद हैं. विराट कोहली के फैन की लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है. जी हाँ, ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान स्टीव वॉ ने भी माना है कि विराट कोहली के टक्कर में इस समय कोई भी खिलाड़ी नहीं है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS