कृष्ण जन्माष्टमी Krishna Janmashtmi 2018 (Episode-2) (1)

Pandit NM Shrimali 2018-08-09

Views 1

अपनी समस्त इच्छाओं की पूर्ति के लिए, अभीष्ट लाभ की सिद्धि के लिए जन्माष्टमी के दिन ये उपाय पूर्ण श्रद्धा एवं विश्वास से अवश्य ही करें:-

1) धन लाभ के लिए:- आर्थिक संकट के निवारण के लिए, धन लाभ के लिए जन्माष्टमी के दिन प्रातः स्नान आदि करने के बाद किसी भी राधा-कृष्ण मंदिर मेे जाकर प्रभु श्रीकृष्ण जो पीले फूलों की माला अर्पण करें। इससे आर्थिक संकट दूर होने लगते हैं। धन लाभ के योग प्रबल होते हैं।

2) मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए:- जन्माष्टमी के दिन प्रातः दक्षिणावती शंख में जल भरकर श्रीकृष्ण का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

3) ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए: – जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को सफेद मिठाई, साबुतदाने अथवा चावल की खीर यथाशक्ति मेवे डालकर बनाकर उसका भोग लगाएं। उसमें चीनी की जगह मिश्री डाले एवं तुलसी के पत्ते भी अवश्य डालें। इससे भगवावन द्वारकाधीश की कृपा से ऐश्वर्य प्राप्ति के योग बनते हैं।

4) धन-यश की प्राप्ति के लिए:- भगवान श्रीकृष्ण पींताबर धारी भी कहलाते हैं। पीतांबर धारी का अर्थ हैं। जो पीले रंग के वस्त्र धारण करता हो। इसलिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन किसी मंदिर में भगवान के पीले रंग के कपडे, पीले फल, पीला अनाज व पीली मिठाई दान करने से भगवान श्रीकृष्ण व माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न रहते हैं, उस जातक को जीवन में धन और यश की कोई भी कमी नहीं रहती हैं।

5) सर्व कार्य सिद्वि के लिए: – जन्माष्टमी के दिन अपने घर में कामधेनु गाय को स्थापित कर उसके सामने जटा वाला नारियल और कम से कम 11 बादाम चढाएं। ऐसी मान्यता है कि जो जातक जन्माष्टमी से शुरूआत करके लगातार सत्ताइस दिन तक जटा वाला नारियल और बादाम चढाता हैं। उसके सभी कार्य सिद्ध होते हैं, उसको जीवन में किसी भी चीज का अभाव नहीं रहता हैं।

6) व्यापार, नौकरी में तरक्की के लिए:- कई बार काफी कोशिशों के बाद व्यापार, नौकरी मेें मनवांछित सफलता नहीं मिल पाती हैं। इसलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन अपने घर में सात कन्याओं को घर बुलाकर उन्हे खीर या सफेद मिठाई खिलाकर कोई भी उपहार दें। ऐसा उसके बाद पांच शुक्रवार तक लगातार करें। इसे करने से मां लक्ष्मी की कृपा से व्यापार, कारोबार में मनवांछित सफलता मिलती हैं।

7) स्थाई धन लाभ के लिए:– श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को पान का पत्ता अर्पित करें। फिर उसके बाद उस पत्ते पर रोली से श्री मंत्र लिखकर उसे अपनी तिजोरी में रख लें। इस उपाय से लगातार धन का आगमन होता रहता हैं।

8) विपुल ऐश्वर्य, स्थाई सुख सृमद्धि के लिए:- जन्माष्टमी की रात को 12 बजे जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उस समय भगवान श्रीकृष्ण का केसर मिश्रित दूध अथवा पंचामृत से अभिषेक करें। फिर उ ।
……………………………………………………………………………………………………………………

Website:- www.panditnmshrimali.com

Youtube:- youtube.com/c/PanditNMShrimali

FACEBOOK - https://www.facebook.com/nmshrimali

Twitter - http://twitter.com/panditnmshrimal

Instagram - http://instagram.com/astro_shoppiee

Linkedln - http://www.linkedin.com/company/27114633

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS