Learn to make Mehendi Cone in few steps. Connection of Mehendi and festivals are quite significant. Sawan is here and ladies are excited for all the rituals and mehendi of course. Hiring Mehendi Artist for each and every occassion is impossible and quite expensive also. So we brought you the special series on Mehendi, right from preparing the Mehendi cone to Mehendi Design. In Today's video we will discuss the procedure of making perfect Mehendi Cone in few easy steps. Watch the DIY video here and learn the process of making Mehendi Cone.
मेहंदी (Mehandi) का इस्तेमाल, खूबसूरती बढ़ाने के लिए सदियों से हो रहा हैं. मेहँदी का इस्तेमाल शादी-ब्याह,तीज त्योहारों पर खासतौर पर किया जाता है. बिना मेहँदी के औरतों का कोई भी फंक्शन अधूरा माना जाता है.पहले औरतें घर पर ही मेहँदी घोलकर लगा लेती थी,पर धीरे धीरे वक्त बदला और मेहँदी लगाने का तरीका भी। अब औरतें कोन के ज़रिये मनचाहा डिज़ाइन लगाती हैं,लेकिन बाजार में मिलने वाले कोन की कीमत ज़्यादा होने के साथ ही ये गारंटी भी नहीं होती को वो कितनी पुरानी है,इसीलिए आज हम आपको बताएँगे की आप घर पर ही आसानी से किस तरह मेहँदी का कोन बना सकते है। ताकि आप घर पर ही मेहंदी घोलकर कोन से मेहंदी लगा सकें।