दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला दिल्ली के गाजीपुर इलाके का है. मृतक का नाम मोहम्मद शमीम है. बाइक सवार दो बदमाश नशे के लिए गाजीपुर पहुंचे थे. बदमाशों ने मोहम्मद शमीम से पूछा कि उन्हें नशे का सामान कहां मिलेगा. इसी बात पर मोहम्मद शमीम और बदमाशों में कहासुनी हो गई. अचानक से बदमाशों ने शमीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. शमीम को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.