मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा के गुरेज सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले 36 राष्ट्रीय राइफल के राइफलमैन वीर शहीद हमीर सिंह पोखरियाल का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ भट्टोवाला, गुमानीवाला पहुंचा।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-body-of-shaheed-hamir-singh-reached-his-home-in-uttarakhand-2114109.html