सपा के पूर्व विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला ने कहा- 13 साल की प्रेम कहानी में मुझे कुछ भी हासिल नहीं हुआ

Views 126

sultanpur MLA anoop sanda illegal relation has been exposed

समाजवादी पार्टी के रंगीन मिज़ाज पूर्व विधायक को इश्क़बाजी के खेल की कीमत इज़्ज़त नीलाम कर चुकानी पड़ी है। विधायक ने एक महिला के साथ दशकों तक लव और सेक्स की कहानी रची, और अंत में महिला को विधायक की ओर से प्यार के सिले में धोखा मिला तो वो अपना आपा खो बैठी। बौखलाई महिला शहर के बस स्टैंड स्थित विधायक के पेट्रोल पम्प पर पहुंची और फिर यहां उसनें जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। पुलिस ने दोनों ओर से मिली तहरीर पर केस फाइल किया है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS