मुंबई के चेंबूर इलाके में आज अपराह्न भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड (बीपीसीएल) के संयंत्र आग लग गई है। सूत्रों के अनुसार दोपहर तीन बजे बॉयलर के फटने के कारण आग लगी। इस दुर्घटना में 43 लोगों के घायल होने की खबर है जिसमें एक की हालत नाजुक है। घटनास्थल पर दमकल की सात गाडियां और दो पानी के बड़े टैंकर आग बुझाने में लगे हुए हैं। अभी तक आग पर नियंत्रण नहीं हो सका है। बॉयलर फटने की आवाज देवनार तक सुनाई दी।
https://www.livehindustan.com/national/story-21-people-injured-including-1-in-critical-condition-in-fire-that-broke-out-at-hydro-cracker-plant-of-bpcl-2113711.html