ग्रेटर नोएडा: कांवड़ लेने जा रहे दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, एक दर्जन लोग घायल

Views 5

two groups distribute Kawad yatra in greater noida

ग्रेटर नोएडा। डाक कांवड़ लेने जाते समय एक ही गांव के दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान जहां तलवारें लहरायी गई वहीं फायरिंग भी हुई। फायरिंग होने से मौके पर भगदड़ मच गई। इस घटना में दोनों पक्षों की तरफ से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना ग्रेटर नोएड़ा थाना क्षेत्र के पचायतन गांव की है। गांव में पहले सभी लोग मिलकर एक टोली के तहत कांवड़ लेने जाते थे। इस बार कांवड़ लाने वालों का दो पक्ष बन गया एक पक्ष ब्रहम सिंह का व दूसरा पक्ष महेंद्र सिंह का। कांवड़ लेने के लिए निकलने से पहले एक पक्ष के लोग गांव के मंदिर पर पूजा कर रहे थे और शिवरात्रि के दिन आयोजित होने वाले भंडारे के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आ गए और विवाद शुरू हो गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS