congress leader bala bachchan statement against the congress
बड़वानी। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा के पीछे चल रही कांग्रेस की जन जागरण यात्रा के दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बाला बच्चन सिंह का एक ब्यान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गया। जन जागरण यात्रा के दौरान उनकी जुबान ऐसी फिसली की, उन्होंने अपनी पार्टी के खिलाफ ही ब्यान दे दिया। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें मध्यप्रदेश और देश को कांग्रेस मुक्त बनाना है।
सीएम शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा के पीछे चल रही कांग्रेस की जन जागरण यात्रा सोमवार को बड़वानी पहुंची थी। यहां रात को करीब 11 बजे कांग्रेस नेता मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के उपनेता रहे बाला बच्चन मंच से भाषण देने लगे। इस दौरान बाला बच्चन सिंह की जुबान फिसल गई, लोगों की भीड़ में उन्होंने कहा कि मैं भाजपा को यह बताना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश और देश को कांग्रेस मुक्त बनाना है।