Ian Chappell says If Hardik learns from Ben Stokes, it could be defining series for him. Hea says, He might still be a "work in progress" but Hardik Pandya could take a cue from Ben Stokes' bowling during the test series.
इयान चैपल ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान | आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि अगर हार्दिक पंड्या वर्तमान श्रृंखला के दौरान बेन स्टोक्स की गेंदबाजी से सीख लेता है और यह श्रृंखला इस आलराउंडर के करियर के लिये मील का पत्थर साबित हो सकती है।