India Vs England 1st Test: Ben Stokes Reveals Secret behind Getting Kohli's Wicket | वनइंडिया हिंदी

Views 80

Undoubtedly, Ben Stokes is the main reason why England Wins Test match against India at Birmingham. Ben Stokes dismissed Virat Kohli and this was the main turning point of the match. After Win, Stokes said,"It was just great to be part of this game. He (Kohli) played a brilliant knock in the first innings, with the ball swinging he was moving across to play the outswinger, tried to swing it back into him.

बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन भारत की उम्मीदें विराट कोहली पर टिकीं थीं। लेकिन बेन स्टोक्स ने उन्हें आउट कर भारत को करारा झटका दिया। स्टोक्स ने भारत की दूसरी पारी में चार विकेट लिए। उन्होंने बताया कि कोहली को आउट करने के लिए उन्होंने क्या खास प्लान बनाया था। स्टोक्स ने मैच के बाद कहा कि कोहली का विकेट काफी खास था। उन्होंने कहा, 'भारतीय कप्तान ने शानदार पारी खेली। स्टोक्स ने कहा कि पहली पारी में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। स्टोक्स ने कहा कि आउट स्विंग से निपटने के लिए ऑफ स्टंप से बाहर आ रहे थे और इसी वजह से मैंने गेंद अंदर लाने की कोशिश की और यह कामयाब रहा।

#indiavsengland, #englandwins, #indialosetestmatch, #viratkohli, #viratkohlitestmatch

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS