बाढ़ बारिश ने आधे हिंदुस्तान में किस कदर तबाही मचा रखी है, आपको एक एक तस्वीर दिखाएंगे. लेकिन उससे पहले गुड़गांव की आपको तस्वीर दिखाते हैं..,.यहां पांच मंजिला इमारत को महज चंद सेकंड में धवस्त कर दिया गया...ये कार्रवाई टाउन एंड कंट्ररी प्लानिंग विभाग की तरफ से की गई...यहां करीब-करीब 4 बिल्डिंग और 30 से ज्यादा दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई.