Ishant sharma was not much effective in first innings against England. But, Ishant performed very well in second innings. He took three wickets in a 31st Overs of second innings. He became the first Indian Pacer to take three wickets in a over outside asia. But, equaled Anil Kumble's Record who did earlier this magical figure against Australia.
बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इतिहास रच दिया. इशांत शर्मा ने एक ही ओवर में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी के 31वें ओवर में कप्तान कोहली ने अपने भरोसेमंद गेंदबाज ईशांत शर्मा के हाथों में गेंद थमाया. कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए टीम इंडिया के इस लम्बू ने जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, और जोस बटलर को आउट कर इतिहास रच डाला. जॉनी बेयरस्टो जहाँ 28 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, बेन स्टोक्स महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद लंच ब्रेक हुआ. और लंच के बाद पहली गेंद पर ही इशांत ने खतरनाक जोस बटलर को आउट कर नया कीर्तिमान स्थापित किया.