Check out the monthly horoscope of August 2018. As per jyotish shashtra the horoscope of August 2018 will be important as there will be change in position of Shukr Grah in Virgo Rashi. Let's find out changes of planets in all 12 Zodiac Signs and there effect on 12 sun signs. Check out the video and find out more.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या राशि में शुक्र का गोचर होने वाला है। शुक्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में धन लाभ देने वाला माना गया है। शुक्र ग्रह सौंदर्य और विलासिता का कारक भी होता है।,जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र शुभ दशा में स्थित है, उसे धन-धान्य की कमी कभी भी नहीं होती है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार शुक्र ग्रह 1 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर कन्या राशि में गोचर करने वाला है।