India Vs England 1st Test: Keaton Jennings is Cool with Virat Kohli's celebration | वनइंडिया हिंदी

Views 191


England opener Keaton Jennings says he is "cool" with Indian skipper Virat Kohli's 'mic drop' celebration after his teammate Joe Root's dismissal in the opening Test here as everyone is entitled to do it their own way. Kohli's celebration of Root's dismissal with a 'mic drop' gesture, mocking the bat drop by the Englishman to celebrate a hundred during the ODI series, added a bit of spice to the proceedings yesterday.

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का बिगुल बज चुका है. बर्मिंघम टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के ही पक्ष में रहा. भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट जहां आर अश्विन ने निकाले. पहले दिन मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली ने मैदान पर कुछ ऐसा किया. जिसे देख क्रिकेट फैंस हैरान गये. दरअसल, जो रूट को रन आउट करने के बाद विराट कोहली ने माइक ड्रॉप सेलिब्रेशन किया. जो साफ़ तौर पर दर्शा रहा था कि वह सिर्फ जो रूट का मजाक उड़ाने के लिए किया है. गौर हो, तीसरे वनडे में विजयी चौका मारने के बाद उन्होंने अपना बल्ला गिराया था. बस फिर क्या था, कोहली ने ये बात दिल पे ले ली. और कल जब उन्होंने रूट को थ्रो मारकर आउट किया. तो माइक ड्रॉप सेलिब्रेशन किया. इस घटना के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स ने बड़ा बयान दिया है. पहले दिन का खेल का खत्म होने के बाद जेनिंग्स से मीडिया ने जब सवाल किया. तो उन्होंने बेहद सहज तरीके से कहा," हर किसी को अधिकार है, कि वह विकेट लेने के बाद किस तरह सेलिब्रेट करे. इसमें इतनी हैरानी की कोई बात नहीं है. "

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS