आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है। असम में घुसपैठियों की पहचान करने के लिए जो एनआरसी लिस्ट तैयार हुई है, उसका विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। विपक्षी दल बवाल मचाए हुए हैं और बीजेपी के नेता एनआरसी को पूरे देश में फैलाने में जुटे हैं। उनका कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूरे देश में घुसपैठियों की पहचान करना जरूरी है। हालांकि अभी तक ये भी साफ नहीं है कि असम के जिन 40 लाख लोगों का नाम एनआरसी की ड्राफ्ट लिस्ट से बाहर है, उनका क्या होगा। क्या पूरे देश में घुसपैठियों की पहचान के लिए एनआरसी लागू होगा? एनआरसी लिस्ट से बाहर असम 40 लोग कहां जाएंगे, आज इसी मुद्दे पर होगी महाबहस.