Navjot Singh Sidhu has built a bridge of praise for Pakistan's Prime Minister Imran Khan ... Navjot Singh Sidhu has been invited by Imran Khan to join his swearing-in ceremony. After which Sidhu has said that if he gets an opportunity then he will surely go.
नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफों के पुल बांधे है... नवजोत सिंह सिद्धू को इमरान खान की तरफ से उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है । जिसके बाद सिद्धू ने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो जरुर जाएंगे ।