India vs England 1st Test: Rahul Dravid predicts Team India will win test series .Between India and England, the Test series of 5 matches is being played from today. India has already gone on the field to bowl first. Regarding this series, former India captain and legend batsman Rahul Dravid has predicted that India can win this series 2-1.
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है । भारत पहले गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उतर चुका है । इस सीरीज को लेकर भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने एक भविष्यवाणी की है कि यह सीरीज भारत 2-1 से जीत सकता है।