Assam NRC: Pakistan is responsible for increases of Muslim Population watch the History. Islam is also fastest growing religion in Assam according to 2011 census report. According to the 2011 census, there were 10,679,345 Muslims in the Indian state of Assam, forming over 34.22% of its population. Muslims are majority in almost 9 districts of Assam according to 2011 census.
आपको बता दें कि असम में 1951 से 1961 के बीच महज 10 सालों में जनसंख्या अचानक बढ़ गई. सरकार भी खुद इसे लेकर हैरान परेशान थी. इसके बाद अवैध आप्रवासियों को भारतीय नागरिकों से अलग करने के लिए आवाज उठी. आप समझ रहे होंगे की इसके लिए बांग्लादेश जिम्मेदार है तो इतिहास के पन्नों को पलट कर आपको बता दें की इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है.... 1951- बांग्लादेश, तब पूर्वी पाकिस्तान, से आए अवैध आप्रवासियों को भारतीय नागरिकों से अलग करने के लिए असम में पहला राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर बनाया गया.