ममता बनर्जी ने लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, पैर भी छुए

Views 1.9K

West Bengal CM Mamata Banerjee meets senior BJP leader Lal Krishna Advani in Parliament.

नई दिल्ली। असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) ड्राफ्ट को लेकर सियासी घमासान जारी है। 40 लाख लोगों की नागरिकता के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां लगातार सवाल खड़े कर रही हैं। खास तौर से टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार इसको लेकर आवाज बुलंद कर रही हैं। इस सबके बीच ममता बनर्जी दिल्ली में हैं, जहां लगातार वो अलग-अलग पार्टियों के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रही हैं। इसी कड़ी बुधवार को उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। संसद भवन में लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया।

ममता बनर्जी और लालकृष्ण आडवाणी के बीच हुई मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही टीएमसी मुखिया बीजेपी के वरिष्ठ नेता से मिलने पहुंची उन्होंने सबसे पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उसके बाद ममता बनर्जी और आडवाणी के बीच मुलाकात शुरू हुई। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी ने इस तरह से लालकृष्ण आडवाणी के पैर छुए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS