दिल्ली,पटना और लखनऊ में किस कदर बारिश बाढ़ ने तबाही और दहशत मचा रखी उसकी एक एक तस्वीर आपको दिखाएंगे लेकिन पहले आपको उत्तराखंड के हलद्वानी की खौफनाक तस्वीर दिखाते हैं. हलद्वानी में यात्रियों से भरी बस सैलाब के बीच फंस गई. वीडियो में आप देख सकती हैं ये बस किस कदर सैलाब के बीच फंसी है. दरअसल, लोगों के मना करने के बाद भी बस ड्राइवर सैलाब पार करने की कोशिश करने लगा. नाले में ऊफान की वजह से बस बीच में फंस गई. सभी यात्रियों की जान पर बन आई. गनीमत रही कि वहां काफी लोग मौजूद थे. सभी यात्रियों को एक एक कर रेस्क्यू कर लिया गया. ये बस हल्द्वानी से सितारगंज जा रही थी.