सुलतानपुर जिले में रविवार देर रात में अवंतिका फूड माल के मालिक व भाजपा कार्यसमिति सदस्य आलोक आर्या को बदमाशों को मारी दी। ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। डीआईजी फैजाबाद परिक्षेत्र ओंकार सिंह ने सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए कहा कि इस जघन्य काण्ड में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो की तलाश जारी है।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-up-one-arrested-for-shooted-the-bjp-leader-and-businessman-in-sultanpur-2097712.html