After a disappointing ODI series, Virat kohli and company looks to start their winning campaign in Upcoming Test Series. Between India and England, First test match is scheduled to start from 1 August. The English team would be entering the Test series with a lot of confidence. England has always dominated India in test match. So, the pressure will be very high on Virat kohli's team. Indian Pacers are in good momentum but all eyes and hoped will be on Virat Kohli's performance. Here is the match preview of India and England test match.
लगभग दो हफ्ते के लंबे अंतराल के बाद भारत और इंग्लैंड परसों यानी बुधवार को एजबेस्टन के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेलेंगे. ये टेस्ट सीरीज पांच मैचों की है. लिहाजा, लगभग दो डेढ़ महीने तक ये सीरीज चलेगी. इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 और वनडे सीरीज खेली गयी थी. जिसमें भारत ने टी20 तो मेजबान इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में बाजी मारी थी. अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट में 'बेस्ट' बनने की जंग है. इसलिए, दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक है. वनडे में बढ़त लेने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से टीम का मनोबल जरुर गिरा. लेकिन, कोहली सेना एक बार फिर इंग्लिश टीम से लोहा लेने के लिए तैयार है. वहीं, इंग्लैंड की टीम अपनी जीत का सिलसिला और टेस्ट में भारत पर दबदबा बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी.