पाकिस्तान चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 272 सीटों के अभी तक के रुझानों के अनुसार किसी भी दल को बहुमत मिलता नहीं दिखाई दे रहा है. रूझानों के अनुसार क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ 114 सीटों के साथ सबसे आगे चल रही है. PTI चीफ इमरान खान वोटों की गिनती पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज को तगड़ा झटका लगा है. PML-N रुझानों में 64 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है.