पुखराज एक चमकदार रत्न है । यह लगभग जितने पुष्प है उतने रंगो में उपलब्ध है इसका दुसरा नाम पुष्पराज भी है । पुखराज पीले रंग का एक बेहद खूबसूरत रत्न है। इसे बृहस्पति ग्रह का रत्न माना जाता है। पुखराज की गुणवत्ता आकार, रंग तथा शुद्धता के आधार पर तय की जाती है। यह गुरु ग्रह से संबंधित तथा धनु व मीन राशि का प्रतिनिधित्व करता है
Pukhraj yellow color ka ek chamkila aur khoobsoorat ratn hai jo ki brahpati grah ka pratinidhitva karta hai.