meerut men forced a dalit man to abuse baba bhim rao ambedkar
मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परीक्षितगढ़ का है जहां जाट बिरादरी के कुछ युवकों द्वारा एक दलित युवक की पहले निर्मम पिटाई की गई और फिर उसे बाबा साहब अंबेडकर को गाली देने के लिए मजबूर किया गया। बताया जा है कि 18 जुलाई को दबंगों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस ने परीक्षितगढ़ थाने में एससी-एसटी एक्ट के साथ ही आईपीसी की धारा 323, 328, 341 और 365 के तहत राहुल, भोलू और बीनू नाम के तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज दिया है। अब उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी आपस में दोस्त थे लेकिन सबने साथ में शराब पी जिसके बाद दलित युवक के साथ जाट समुदाय के युवकों ने ऐसा बुरा बर्ताव किया।