सब्जी वाले ठेले में बेटे की लाश रखकर ले गए परिजन, ना पुलिस आई और ना ही एंबुलेंस

Views 162

death of the young man falling from the wall in Tikamgarh

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 12वीं के छात्र के ऊपर दीवार गिर गई। दीवार गिरने से छात्र उसके नीचे दब गया और एक घंटे तक तड़पता रहा। लेकिन किसी ने छात्र की मदद नहीं की। छात्रा ने तड़प-तड़प कर वहीं पर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने छात्र को बाहर निकालकर और ठेले पर रखकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले गए। शव को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एबुंलेस तक उपलब्ध नहीं हो पाई।

टीकमगढ़ जिले के नगर जतारा में मंगलवार की सुबह कक्षा 12वीं का छात्र अमित जैन कोचिंग पढ़ने जा रहा था। तभी रास्ते में बनी एक दीवार का छज्जा टूटकर उसके ऊपर जा गिरा। इस घटना में अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के अनेक लोग बाहर निकल आए और अमित को गंभीर अवस्था में देखकर एम्बुलेंस को फोन लगाया। लेकिन फोन लगाने के एक घंटे बाद भी एम्बूलेंस मौके पर नहीं पहुंची।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS