इंडिया न्यूज़ के सहयोगी अखबार The Sunday gurdian की Exclusive खबर है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर आरजेडी में गुटबाजी शुरू हो गई है और इसी गुटबाजी की वजह लालू के दोनो बेटे तेजस्वी- तेज प्रताप में अनबन होने लगी है. दरअसल पार्टी के पुराने नेताओं और खासकर दागदार छवि वाले नेताओं को टिकट कटने का डर सता रहा है, क्योंकि तेजस्वी पार्टी की छवि बदलना चाहते हैं और वैसे लोगों को टिकट नहीं देना चाहते जो क्रिमिनल बैकग्राऊंड से हैं या दागी है और इसी वजह से पार्टी के ये पुराने नेता तेजप्रताप के साथ हैं. इसी अनबन की वजह से लालू यादव भी मुबंई के अस्पताल से जल्दी पटना वापस लौटे थे.