आसाराम, राम रहीम और रामपाल बाबा के बाद अब हरियाणा के एक और बाबा पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं....बाबा पर 120 महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है. बाबा के 90 पाप कांड का सबूत भी सामने आ चुका है...बाबा का नाम अमरपुरी है और उसका भव्य आश्रम हरियाणा के फतेहगढ़ में मौजूद हैं जहां पापों को अंजाम दिया गया.