Rahul gandhi after his speech in parliament hugged Prime minister Modi . After Rahul Gandhi this action social media was flooded with funny memes. कल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी भाषण दे रहे थे और भाषण देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधान मंत्री मोदी के पास जाते है और उनको गले लगा लेते है । इस घटना के बाद बहुत से फनी मीम सोशल मीडिया पे चलने लगते है।