बागपत: CO को मिली टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी, वीडियो वायरल

Views 712

baghpat father threat to kill badaut CO if will not get justice

बागपत के बड़ौत में हत्या का खुलासा न होने से गुस्साए लोगों ने एक पंचायत का आयोजन किया है जिसमे सर्वसमाज के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। इस पंचायत में मृतक के पिता ने अपने बेटे की हत्या का आरोप सीओ बड़ौत रामानंद कुशवाहा व बड़ौत कोतवाली के पूर्व इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार पर लगाया है। मृतक शकीब के पिता ने पंचायत में खुलेआम सीओ को भी ललकारा और कहा कि यदि पुलिस हत्या का खुलासा जल्द नहीं करती तो वो सीओ बड़ौत के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। जिस समय पंचायत हो रही थी उस समय वहा एसएचओ बड़ौत व अन्य पुलिसकर्मी और समाजवादी पार्टी के दो पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री भी मौजूद थे। वहीं पंचायत में निर्णय लिया गया की यदि एक हफ्ते के अंदर पुलिस हत्या का खुलासा नहीं कर पाई तो सभी लोग इकट्ठा होकर पुलिस के खिलाफ एक महापंचायत भी करेंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS