मोदी सराकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। वोटिंग के बाद सरकार के पक्ष में 325 सांसदों ने वोट डाले। जबकि विपक्ष के साथ सिर्फ 126 सांसदों ने वोट डाले। करीब 10 घंटे तक पक्ष-विपक्ष के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई। टीडीपी की तरफ से ये अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसे कांग्रेस, लेफ्ट सहित कई दलों का समर्थन था। शिवसेना और बीजेडी ने सदन से वॉकआउट किया। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के हर हमले का जोरदार तरीके से पलटवार किया.