Prime Minister Narendra Modi prayed to Lord Shiva in the Lok Sabha today while replying to the no-confidence motion by opposition parties brought against the NDA government. Tongue firmly in his cheek, PM Narendra Modi was speaking about Rahul Gandhi's reference to Lord Shiva when Rahul said in his speech that he learnt about Lord Shiva from the BJP and the RSS.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी के शिवभक्त होने के जवाब में कहा कि मैं भी शिव को मानता हूं. मैं चाहता हूं कि आपको एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव का मौका मिले और साल 2024 में मिले. मेरी शुभकामनाएं हैं आपके साथ.