4 people of family died on 4 day of inauguration in greater noida
मैनपुरी। ग्रेटर नोएडा हादसे में मैनपुरी के उद्दैतपुर अभई के एक ही परिवार के चार लोगों को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। गुरुवार शम जब एक ही परिवार को चारों लोगों के शव गांव पहुंचे तो हर एक की आंखे नम थी। अपनों को खोने का जो गम परिवार को था, उसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल था। जिसने भी सुना वो परिजनों को सांत्वना देने के लिए आ रहा था। वहीं, परिजनों ने इस हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ फांसी की मांग की है।
ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारतें जमींदोज़ हो गईं। एक निर्माणाधीन बिल्डिंग दूसरी बिल्डिंग पर गिर गई। इस हादसे में करीब 9 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। वहीं, मैनपुरी के उद्दैतपुर अभई गांव निवासी सुरेंद्र त्रिवेदी के परिवार के चार लोगों को मौत हो गई थी। 14 जुलाई को सुरेन्द्र त्रिवेदी के बेटे शुभम उर्फ शिव त्रिवेदी ने नए फ्लैट में गृह प्रवेश किया था। पूरे परिवार के साथ शिव ने गृह प्रवेश का कार्यक्रम किया था, सभी बहुत खुश थे। लेकिन किसी को नहीं पता था कि उनकी खुशियां चार दिनों में ही मातम में बदल जाएंगी।