No Confidence Motion against Modi government will be held on Friday and voting will be held on that day. Just before the anti-Modi proposition motion against the Modi government, Shiv Sena has taken a big decision. Between the indignation of the Lok Sabha, Union Home Minister Rajnath Singh made the government's stand clear on mobs lining. On the lines of the China-Pakistan Economic Corridor, China has reached close to compromising with Myanmar to build an economic corridor. Reserve Bank of India is going to send a new note of Rs 100 to circulation soon.
मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुक्रवार को होगी तथा उसी दिन इस पर मतदान भी होगा। मोदी सरकार के खिलाफ कल होने वाले अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले शिवसेना ने एक बड़ा फैसला लिया है. लोकसभा में हंगामे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मॉब लिंचिंग पर सरकार का रुख स्पष्ट किया। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की तर्ज पर ही चीन म्यांमार के साथ भी इकनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण के लिए समझौता करने के करीब पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 100 रुपये का नया नोट सर्कुलेशन में भेजने वाला है.