ICC has released ODI ranking on wednesday. Virat kohli again tops the list with career-high 911 points. Joe root sealed the second spot after smashing two consecutive centuries. Kohli ended the series with scores of 75, 45 and 71. He earn just two points but those were enough to take him to 911 points. Rohit sharma is still placed on Number four Spot.
इंग्लैंड और भारत के बीच हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद आईसीसी ने वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी भी दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, लेकिन कोहली अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों की ऑल टाइम लिस्ट में अब कोहली के 911 अंक है। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ दिया। मालूम हो, मियांदाद ने आने वनडे करियर में 910 अंक हासिल किए थे। इस मामले में टॉप पर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स (935) हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में लगातार दो शतक लगाने वाले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट को बड़ा फायदा हुआ है। रूट चौथे स्थान से उपर उठाकर दूसरे नंबर पर आ गये हैं।