MS Dhoni retirement from ODI cricket? Ravi Shastri reacts | वनइंडिया हिंदी

Views 35

Ravi Shastri has dismissed the speculations and said that the idea was to show the ball to bowling coach Bharat Arun and get a fair idea of the conditions."MS wanted to show the ball to Bharat Arun. He wanted to show him the wear and tear the ball had endured, to get a general idea of what the conditions were like,"

रवि शास्त्री ने बताया कि धोनी ने मैच के बाद अंपायर से गेंद इसलिए ली थी ताकि वह टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण को उसकी कंडीशन दिखा सकें। शास्त्री के मुकाबिक लीड्स वनडे के बाद धोनी का बॉल को साथ ले जाने से उनके संन्यास से कई लेना देना नहीं है। वहीं मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक टीम इंडिया के एक सूत्र ने इन चर्चाओं को बकवास करार दिया है। खबर के मुताबिक टीम मैनेजमेंट का मानना है कि धोनी अगले साल 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लानिंग का अहम हिस्सा है।अगर टीम के भीतर भी किसी को बिना बताए संन्यास लेते हैं तो बात अलग है लेकिन टीम के ड्रैसिंग रूम में ऐसा कोई संकेत धोनी ने नहीं दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS