Gautam Gambhir, Indian Opener Criticized Teammates MS Dhoni on his Slow innings at Leeds. Dhoni played a 42 runs knock off 66 balls. This was his second consecutive slow innings. Which Resulted pressure at other batsman. At that Time, Dhoni need to accelerate India's Innings but failed to do so.
आज एक बार फिर एमएस धोनी की कछुआ पारी देखने को मिली. और ऐन मौके पर आउट होकर टीम इंडिया की नैया डुबो दी. जी हाँ, भारत की लड़खड़ाती पारी को धोनी ने जरुर सम्भाला. लेकिन, तब आउट होकर पवेलियन लौट गये. जब टीम को उनकी सख्त जरुरत थी. धोनी ने 42 रनों की जूझारु पारी खेली. लेकिन, इतने रन बनाने के लिए उन्होंने 66 गेंदों का सामना किया. लिहाजा, उनके आउट होने के बाद सारा दबाव निचले बल्लेबाज पर आ गया. धोनी की एक इस धीमी पारी गौतम गंभीर ने निशाना साधा है. गौतम ने कहा, "एमएस धोनी ने आज बहुत डॉट बॉल खेले हैं. मुझे लगता है कि धोनी की धीमी पारी की वजह से दूसरे बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव बन रहा है. बीते कुछ सालों में मैंने उन्हें कभी इतना डॉट बॉल खेलते नहीं देखा है. इस चीज पर एमएस को काम करना पड़ेगा. स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ वह इस समय अपने चरम पर नहीं है."